HomeBiharकुचायकोट प्रखंड प्रमुख के भाई के घर ED की रेड, सेना की...

कुचायकोट प्रखंड प्रमुख के भाई के घर ED की रेड, सेना की जमीन लीज पर देने का मामला

लाइव सिटीज, कटिहार: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव में कुचायकोट प्रखंड प्रमुख बबली सिंह के भाई राजेश राय के घर ईडीकी रेड पड़ी है. पांच सदस्यीय टीम की गुरुवार की सुबह छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान ईडी की टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद विभिन्न कागजातों की जांच की है. अभी भी जांच चल रही है.

फिलहाल इस मामले में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के बनतैल गांव निवासी स्व. जगदीश राय के घर अचानक एक कार से ईडी की पांच सदस्यीय टीम पहुंची.

इस दौरान टीम ने घर के सदस्यो से पूछताछ शुरू की. इसके बाद कागजात की जांच शुरू की गई. साथ ही घर के अन्य सदस्यों को ना ही बाहर जाने की इजाजत है और ना ही बाहर के लोगों को घर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments