लाइव सिटीज, पटना: सीबीएसई ने एआईएसएससीई और एआईएसएसई के परिणाम घोषित किए डॉ डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के 100% प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की है। बारहवीं में 183 में से 62 छात्रों ने 90% से अधिक अंक लाए हैं। यशोप्रिया 97% मार्क्स लाकर कॉमर्स स्ट्रीम से स्कूल टॉपर बनी है।
नीलेश प्रकाश ने 95.4% और प्रणव प्रियदर्शी 95.2% मार्क्स लाकर क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। मानविकी स्ट्रीम में रोशन राज ने 96% अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद रवि रंजन ने 95.8% और अमरुनीत कुमार ने 95.4% अंक प्राप्त किए। यश राज वर्मा 93.2% के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉपर बने और आदिता राज 92.2% के साथ। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2022-23 में आयुष आनंद 99% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने।
240 छात्रों में 67 के मार्क्स 90% से ऊपर
10वीं कक्षा के 240 छात्रों में से 67 छात्र 90% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। आयुष कुमार 98% आयुष कुमार सिंह 98% अवनि ईशा 97.2%, सार्थक श्रेष्ठ 97% स्मृति 96.2%, अर्नव आनंद सिंह 95.8%, लव श्रेय 95.8%, अंशुमन 95.4% रिशांत रजित 95.2% स्कूल रैंक होल्डर बने 25 छात्रों ने स्कूल की निरंतर सलाह और स्कूल के छात्रावास के शिक्षकों की मदद से 90% से अधिक अंकों के साथ एआईएसएससीई और एआईएसएसई परीक्षा उत्तीर्ण की है।
स्कूल परिवार ने छात्रों को दी बधाई
स्कूल के चेयरमैन श्री प्रेम रंजन कुमार ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और स्कूल के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों की लगातार मेहनत और छात्रों की प्रतिभा की बदोलत ही इस तरह का प्रदर्शन लगातार होता आ रहा है। वहीं स्कूल के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र मोहन सिंह ने भी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अनीता सिंह ने कहा कि एआईएसएससीई और एआईएसएसई में डॉ डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और छात्रों के निरंतर प्रयासों को श्रेय दिया। उन्होंने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इन बच्चों ने लाए अच्छे मार्क्स
यशोप्रिया (97%), रौशन राज (968), रवि रंजन (95.8%), निलेश प्रकाश (95.4%), अमरजीत कुमार (95.4%), प्रणव प्रियदर्शी (95.4%), प्रियांशु मिश्रा (95%), शयान जावेद (94.6%) आयुष राज ( 94.4%), विशाखा सिंह (94.2%), यश राज वर्मा (93.4%), हर्षित कुमार (93.2%) आदि बच्चों ने अच्छे नंबर लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।