HomeBiharउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सुबह-सुबह जगने के बाद वीटीआर में जंगल सफारी का...

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सुबह-सुबह जगने के बाद वीटीआर में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

लाइव सिटीज, पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह वीटीआर का दीदार किया। वह छह बजे अधिकारियों के साथ जंगल सफारी पर निकले. करीब ढाई घंटे तक वीटीआर की खुबसूरती का नजारा देखा. कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने हरी-भरी वादियों को अपने मोबाइल में कैद किया. खुद की सेल्फी भी ली. अधिकारी रास्ते भर उन्हें वीटीआर की बारीकियों से रूबरू कराते रहे.

बता दें उप मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम नौ बजे से वाल्मीकिनगर में हैं. उनके स्वागत में वीटीआर प्रशासन की ओर से रात दस बजे झमटा नृत्य का आयोजन किया गया था. सुबह जंगल सफारी करने के बाद डिप्टी सीएम करीब 9.30 बजे गंडक बराज का निरीक्षण करने पहुंचे.

गैरतलब हो कि बिहार उपमुख्यमंत्री का चम्पारण में दो दिवसीय दौरा है. सबसे पहले वह अमवामन झील में बने वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. फिर लौरिया के बौद्ध स्तूप और नंदन गढ़ का भ्रमण किया. उसके बाद अब वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उपमुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम वाल्मीकि नगर में होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments