लाइव सिटीज, सीवान: इन दिनों जिले के लोगों को साइबर फ्रॉड टारगेट कर रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़हरिया विधानसभा के विधायक बच्चा पांडेय के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों का मांग की जा रही है. इसको लेकर पीड़ित एमएलए ने अपने ओरिजनल सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है.
एमएलए बच्चा पांडेय की फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों का मांग की जा रही है. इसमें कहा गया है कि मैं दुबई में हूं, 30 हजार भेज दीजिये. मैं दुबई से आता हूं, तो दे दूंगा. जिस बच्चा पांडेय के नाम से पैसा मांगा गया है, उसमे अकाउंट नम्बर भी पैसा मंगाने के लिए भेजा गया है.
हालांकि जिस व्यक्ति से पैसा मांगा गया है,जब उसने बोला कि आप कॉल कीजिये तो कहा गया है कि मुझे तेज खांसी है. वहीं, ये मामला प्रकाश में आने के बाद एमएलए बच्चा पांडेय ने अपने ओरिजनल सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इस तरह की घटना की जानकारी दी.
बता दें कि बच्चा पांडेय सीवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से श्यामबहादुर सिंह विधायक थे, जो काफी चर्चा में रहते हैं. नर्तकियों के साथ ठुमका को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि बच्चा पांडेय चर्चित पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय के भाई हैं. वहीं, इस फर्जी आईडी से पैसे मांगने के मामले के बाद बच्चा पांडेय ने प्रशासन के साइबर सेल में भी इसकी लिखित शिकायत करने की बात कही है.