HomeBiharकंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने दो लोगों को कुचला, मौत के बाद...

कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने दो लोगों को कुचला, मौत के बाद बवाल, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंका

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर/ अभिषेक: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में देर रात भारी बवाल हुआ. दरअसल कटरा इलाके के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने पहले एक युवक को टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया. तभी गायघाट-कटरा रोड भुसरा चौक के निकट ट्रक को रोकने का प्रयास कर रहा बाईक सवार भी ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे बाइकसवार मृत्युंजय पासवान और जय किशोर कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और ड्राइवर को मारने पर उतारू हो गए, इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना ले गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कटरा थाना क्षेत्र में चल रहें कंस्ट्रक्शन ऑफिस पर जाकर वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

मामला बढ़ता देख डीएसपी दल बल के साथ वहां पहुंचे, साथ ही आसपास के कई थानों की टीम भी वहां पहुंची. उग्र लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. जिसमें कई स्थानीय लोग घायल भी हुए हैं और कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments