HomeBiharआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक, लगातार दूसरे साल मीटिंग में...

आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक, लगातार दूसरे साल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश कुमार

लाइव सिटीज, पटना: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर घमासन जारी है। इसमें दिख रही विपक्षी एकजुटता की छाप नीति आयोग की बैठक में भी दिखेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है।

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। उद्घाटन समारोह से पहले चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक से दूरी बना ली। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

आयोग की संचालन परिषद् में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि नीतीश कुमार इस बैठक से क्यों दूर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments