HomeBiharगया में आज CM नीतीश कुमार करेंगे गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ,तैयारियां...

गया में आज CM नीतीश कुमार करेंगे गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ,तैयारियां पूरी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में आज सीएम नीतीश कुमार गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद जिले के अलग-अलग बने जलमीनारों तक गंगा का शुद्ध जल पहुंचेगा. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गया के सभी घरों में गंगा का शुद्ध पानी पहुंचेगा. सभी घरों में पानी की खपत की जानकारी के लिए मीटर का इंतजाम किया गया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बिहार के हर घर तक गंगा जल की आपूर्ति करवाना चाहते है. जिस कारण इस योजना के तहत अबतक 4475 करोड़ रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं. यह कार्यक्रम महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में आयोजित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के ‘हर घर गंगाजल’ योजना का लाभ गया शहर के 53 वार्डों के करीब 75000 घरों और बोधगया शहर के 19 वार्डों के करीब 6000 घरों को मिलेगा. इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर के संस्थानों, अस्पतालों, होटलों आदि को भी जल की आपूर्ति की जायेगी. ताकि इन शहरों में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए भी शुद्ध जल की आपूर्ति हो सके.

इस योजना के तहत गंगाजल को स्टोर करने के लिए तेतर में गंगा जी गया जलाशय का निर्माण किया गया है. गया जिले के मोहरा प्रखंड के तेतर ग्राम स्थित पहाड़ी के निकट 18.633 एम.सी.एम. क्षमता, 1.20 किमी लंबा एवं 33.0 मीटर ऊंचा अर्देन डैम बनाया गया है. इसके साथ गया-बोधगया जलाशय, मानपुर में भी बनाया गया है. यहां अबगिल्ला (मानपुर, गया) अवस्थित पहाड़ी के पास में 0.938 एमसीएम क्षमता का आरसीसी जलाशय बनाया गया है. गया का जल शोधन संयत्र अबगिल्ला में बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments