HomeBiharCM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों को दी...

CM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: शारदीय नवरात्र 2022 के आठवें दिन आज महागौरी की पूजा हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में अगमकुआं शीतला में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम ने पूरे बिहार वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हर बार वह माता के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगता है

सीएम ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर और शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर में पूजा की. उन्होंने देवी मां की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की तरक्की और शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश और देशवासियो को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर आयोजन मंडल की ओर से सीएम नीतीश का चुनड़ी से पारम्परिक रूप से स्वागत किया.

सीएम नीतीश ने कहा कि मैं तो हर साल यहां आता हूं और मां शीतला का दर्शन करता हूं. यहां आकर अच्छा लगता है. दशहरा पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है. सभी लोग इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments