HomeBiharवज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 4...

वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को वज्रपात ने कहर बरपाया, जहां आकशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सहरसा, मुंगेर और छपरा के लोग शामिल हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, साथ ही मृतकों के परिजन को मुआवजा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

कल देर शाम तेज व्रजपात से सहरसा में 02, मुंगेर में 01 एवं छपरा में 01 व्यक्ति की मौत हो गई. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें, खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. और घरों में रहें सुरक्षित रहें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments