HomeBiharमां के साथ चिराग हाजीपुर रवाना, कहा - पहली बार है, जब...

मां के साथ चिराग हाजीपुर रवाना, कहा – पहली बार है, जब पापा के बिना नामांकन भरने जा रहा हूं

लाइव सिटीज, पटना: लोजपा (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा की. चिराग पासवान ने कहा कि पापा की कमी महसूस हो रही है. यह पहली बार है, जब पापा के बिना मैं नामांकन भरने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर के लोगों ने हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा. मैं किसी भी चुनौती या चुनाव को हल्के में नहीं लेता.

हाजीपुर सीट पर उनका सामना राष्ट्रीय जनता दल के शिवचंद्र राम से होगा. वह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि 2019 में उनको पशुपति पारस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. शिवचंद्र के लिए पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

रामविलास पासवान हाजीपुर से कई बार सांसद रह चुके हैं. 1977, 1980, 1989, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2014 में रामविलास को जीत मिली थी, जबकि 2019 में उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस जीते थे. हालांकि 1984 और 2009 में रामविलास पासवान को हार का सामना करना पड़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments