लाइव सिटीज, पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है. शनिवार को खरना संपन्न होने के बाद अब रविवार और सोमवार को सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना में फिर एकबार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जबकि कई घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. देर शाम एक और घाट को खतरनाक घोषित किया गया. श्रद्धालुओं को इन घाटों पर नहीं जाने की अपील की गयी.
दलदल व तट पर कटाव को देखते हुए देर शाम पटना जिला प्रशासन की टीम ने केशव राय घाट को खतरनाक घाट के तौर पर चिह्नित कर लिया है. ऐसे में अब इस घाट पर अर्घ अर्पित करने से रोक दिया गया है.
ये घाट खतरनाक घोषित
नारियल घाट
जेपी सेतु पूर्वी घाट
बांस घाट
कलेक्ट्रेट घाट
महेंद्रू घाट
टीएन बनर्जी घाट
अंटा घाट
अदालत घाट
मिश्री घाट
केशव राय घाट
टेढ़ी घाट
गड़ेरिया घाट
नुरुउद्दीनगंज घाट
भरहवा घाट
महाराज घाट
कंटाही घाट
गुरु गोविंद सिंह कॉलेज या किला घाट