HomeBiharगर्मी के साथ ही चमकी बुखार के मामले तेजी से बढ़े, SKMCH...

गर्मी के साथ ही चमकी बुखार के मामले तेजी से बढ़े, SKMCH के पीकू वार्ड में 2 बच्चे भर्ती

लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर: बिहार के गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसकी वजह से एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित 21 बच्चों को भर्ती कराया गया. हालांकि राहत की बात है कि 19 बच्चों को ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने घर वापस भेज दिया है. वहीं दो बच्चों का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज स्थित पीकू वार्ड में चल रहा है.

एसकेएमसीएच में इस बार अब तक 21 बच्चे चमकी बुखार से ग्रसित भर्ती हुए. जिनमें से अधिकतर बच्चे मुजफ्फरपुर के ही हैं. इसके साथ ही दो बच्चे सीतामढ़ी, चंपारण के भी एक दो बच्चे हैं. उन बच्चों का भी यहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. समय समय पर सभी बच्चों को खाने पीने की चीजें दी जा रही है.

इसके साथ ही बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में इलाज भी किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि कुल 21 बच्चों में 19 लोग इलाज कराकर यहां से अपने घर वापस चले गए हैंं।

गौरतलब हो कि कई सालों के आंकड़ों के अनुसार उत्तर बिहार में सैकड़ों मासूमों की जान इस चमकी बीमारी से चली गई थी. इस बुखार से सैकड़ों घरों की किलकारी समाप्त हो गई थी. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव के लिए विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments