HomeBiharबीपीएससी ने ब्लॉक एग्रीकल्चर पद के लिए निकाली बहाली, ऑफिसर के 1,051...

बीपीएससी ने ब्लॉक एग्रीकल्चर पद के लिए निकाली बहाली, ऑफिसर के 1,051 पदों पर होगी भर्ती, आज से करें आवेदन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की ओर से ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1,051 पदों पर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 15 जनवरी शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आयोग द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।

इस भारतीय प्रक्रिया के जरिए कल 1051 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं इसमें एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर के 155 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 19 पद, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और असिस्टैंट डायरेक्टर के 11 पद और ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 866 पद शामिल हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं एससी एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी एसटी और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 200 रुपए जमा कराने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments