लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के गया और औरंगाबाद लोकसभा सीट पर कल शुक्रवार को मतदान होना है. चुनाव के दौरान मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों को जानमाल की क्षति ना हो, इसके लिए पहली बार जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को बूथ तक पहुंचाया है.गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित छकरबंधा पहाड़ी का इलाका प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गढ़ के रूप में जाना जाता है.
गया जिले के छकरबंधा पहाड़ी पर स्थित सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को इस बार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया है. छकरबंधा पहाड़ी के सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया है. यह छकरबंधा पहाड़ी गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके पर स्थित है. छकरबंधा पहाड़ी का बड़ा भाग गया जिले में आता है, तो कुछ हिस्सा औरंगाबाद जिले है.
बता दें कि कभी यही इलाका नक्सलियों का मुख्य जोन रहा है, लेकिन नक्सलियों की पकड़ अब ढीली हुई है और पहली बार इस पहाड़ी के सभी बूथों पर मतदान के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा गया है.