HomeBiharकुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: कुढ़नी सीट से बीजेपी की भारी मतों से जीत हासिल की है. 22 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के केदार गुप्ता जीत गए है. बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक-दूसरे के मिठाईयां खिला रहे हैं. कार्यकर्ता जश्न मना रहे है.

22वें राउंड के नतीजों में अंतर बढ़ा

अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बची है. 22 राउंड पूरा हो चुका है. 23 राउंड के बाद फाइनल हो जाएगा कि कौन कुढ़नी पर राज करेगा. 22वें राउंड में केदार प्रसाद गुप्ता को 74009 मत मिला है जबकि मनोज कुमार सिंह को 71143 मत मिला है. नतीजों में अंतर बढ़ता जा रहा है.

21वें राउंड की काउंटिंग के नतीजे

BJP- 70789

JDU- 69022

VIP- 8849

AIMIM- 3072

NOTA- 4079

BJP 1767 वोटों से आगे

20वें राउंड का नतीजों में बीजेपी फिर आगे

भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता 20वें राउंड में फिर आगे हो गए हैं. 66772 मत मिला है. जबरदस्त कांटे की टक्कर हो रही है. जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 65621 मत मिला है. यानी 1151 मतों से बीजेपी अब आगे हो गई है.

19वें राउंड में जेडीयू को झटका

बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता 56 वोट से आगे हो गए हैं. हालांकि ये बड़ा अंतर नहीं है. केदार को 63489 मत मिला है अब तक जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 63433 मत मिला है. वीआईपी को 8560, एआईएमआईएम को 2887 और नोटा को 3202 वोट पड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments