लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली में मंगलवार को इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इससे पहले, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर देश भर में चर्चा का विषय बना रहा। पोस्टर्स के जरिए नीतीश को इंडी गठबंधन की ओर से पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग उठाई गई।
इन पोस्टर्स पर तीखा हमला करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि देश की बात तो दूर, नीतीश को बिहार की जनता ही नकार देगी। उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति चरमरा गयी है।
इन पोस्टर्स पर तीखा हमला करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि देश की बात तो दूर, नीतीश को बिहार की जनता ही नकार देगी। उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति चरमरा गयी है।
राय ने कहा, ‘वे (नीतीश) बिहार की स्थिति को भी संभाल नहीं सकते हैं, राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। राज्य में जो भी विकास हो रहा है, वह नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण है। नीतीश कुमार को बिहार के लोग ही नकार देंगे, इसलिए देश के बारे में बात करना बेकार है।