HomeBiharबिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्ष में BJP, बोले सम्राट...

बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्ष में BJP, बोले सम्राट चौधरी- हम हमेशा से रिजर्वेशन के समर्थक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की नीतीश सरकार नेआरक्षण कोटा बढ़ाने का फैसला किया है. मंगवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी सहमति दे दी है, वहीं बुधवार को इसको लेकर विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा. अब इसको लेकर सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में एनडीए की सरकार थी, तभी ही जातीय सर्वेक्षण पर काम शुरू कर दिया गया था. हमलोग हमेशा से आरक्षण के समर्थन में रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही आरक्षण कोटा बढ़ाने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर केंद्र की बीपी सिंह की सरकार और बिहार की कर्पूरी ठाकुर सरकार को भी बीजेपी ने समर्थन दिया था. हम लोग हमेशा से आरक्षण के समर्थक रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे जनसंघ हो या बीजेपी हमेशा से हमने आरक्षण का समर्थन किया है. नौकरी में 27 फीसदी आरक्षण देने वाली कर्पूरी सरकार में कैलाशपति मिश्र जी मंत्री थे. भाजपा आरक्षण सीमा बढ़ाने के पक्ष में है. हम चाहते हैं कि निकाय और पंचायत में भी आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments