लाइवसिटीज , पटना: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बड़ी बात ये है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का इसबार पत्ता साफ हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें पूर्व मंत्री भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह से सुशील मोदी का अब पत्ता साफ हो गया है। राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की जानकारी पार्टी नेता संजय मयूख ने दी है। गौरतलब है कि 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।
वहीं, उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने तेजतर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी के साथ-साथ आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्दर प्रताप सिंह , हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे को उम्मीदवार बनाया गया है।