लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षकों के वेतन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी है। जी हां, बिहार में राज्यकर्मियों को वक्त से पहले ही पेमेंट मिलना शुरू हो गया है। दुर्गापूजा की वजह से नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 3 लाख से ज्यादा टीचर्स को अक्टूबर के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 1314 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इस राशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जाएगा। राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी।
इसके साथ ही शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित 45 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के 31 दिसंबर तक के वेतन भुगतान की इजाजत प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने दी है। इनका वेतन जुलाई के बाद से रूका हुआ था। इन शिक्षकों के सभी प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 31 जुलाई 2023 तक किए जने के आदेश दिए गये थे।