सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पेपर लीक मामले में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व DGP एसके सिंघल से पूछताछ हुई है.यह पूछताछ EOU के स्तर पर गठित SIT की टीम ने की है. SIT की टीम ने उनके घर जाकर यह पूछ ताछ की है. इस खबर की पुष्टि खुद SIT चीफ तथा EOU के DIG मानव जीत सिंह ढिल्लो ने किया है.ढिल्लो के मुताबिक, यह पूछताछ मंगलवार को की गई थी. पूछताछ में एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में गठीत की गई टीम ने की है. पूछताछ में करीब दो घंटे तक परिक्षा से संबंधित सवाल किया गया है.पूछताछ के दौरान पेपर लीक होने के कारणों और इससे जुड़ी सभी संभावनाओं को लेकर सवाल किये गये.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पूर्व डीजीपी ने भी सभी सवालों के जवाब पूरी सहजता के साथ दिये और जांच पदाधिकारियों को हर तरह से सहयोग किया. चयन पर्षद का अध्यक्ष होने के नाते उनके स्तर पर क्या कोई चूक हुई.बता दें कि बिहार में एक अक्टूबर 2023 को सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए परीक्षा हुई थी. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले इसका प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए 31 अक्टूबर 2023 को EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो की अगुवाई में 22 सदस्यीय SIT का गठन किया गया था. यह टीम इस मामले से संबंधित कई बातों की जांच कर रही है. इस मामले में कई अब तक कई संवेदनशील जानकारी जांच टीम के हाथ लग चुकी है.