HomeBiharआज होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

आज होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. सीएम इन दिनों समाधान यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से पिछले सप्ताह बिहार कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी.

समाधान यात्रा में 2 दिनों का आज से ब्रेक है. अब 10 फरवरी से फिर यात्रा शुरू होगी. समाधान यात्रा 15 फरवरी तक चलना है लेकिन आज समाधान यात्रा के बीच में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

:मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे. 27 जनवरी को लास्ट कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 22 एजेंडे पर मुहर लगी थी. बिहार विधानमंडल सत्र 27 फरवरी से शुरू होना है उसकी भी स्वीकृति पिछले कैबिनेट की बैठक में दी गई थी. वैसे तो मुख्यमंत्री हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं

समाधान यात्रा के कारण इसमें बदलाव हुआ है और आज बुधवार को यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने का निर्देश पहले दिया गया है. 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments