लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने शुक्रवार को कहा कि यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहती हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?
मीसा भारती ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की लहर है. हम जनता के पास गए और उन्हें बताए कि कैसे एनडीए ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. वे बेरोजगारी के बारे में बात कर रहे थे, किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे, महंगाई कम करने करने की बात कहते थे, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ है.
मीसा भरती ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. जिस तरह से हमने जनता के मुद्दों को उठाया है, मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता ‘इंडिया’ गठबंधन को मौका देगी