HomeBiharअमित शाह का लालू-नीतीश पर बड़ा हमला..पलटूराम और जंगलराज से बिहार को...

अमित शाह का लालू-नीतीश पर बड़ा हमला..पलटूराम और जंगलराज से बिहार को मुक्त कराना BJP का लक्ष्य

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया है.मुजफ्फरपुर में अपने भाषण की शुरूआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार पलटूराम और जंगलराज से मुक्त हो..इसी मिशन पर पर बीजेपी काम कर रही है.2019 में 39 सीट एनडीए को मिली थी. और एक सीट बाकी बच गयी थी पर इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव 40 से 40 सीट पर जीत दिलानी है.2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कमल खिलाना है.पलटूराम ने हर बार जनादेश का अपमान किया है.

नीतीश बाबू अब आप कहीं के नहीं रहे..तेल और पानी कभी इक्ट्ठा नहीं रहते..आगे देखिए लालूजी आपकी क्या हालत करने वाले हैं.अप पीएम बनने का तो छोड़िए इंडी एलायंस के संयोजक भी आप नहीं बन पाए.मैने पहले ही आपको चताया था,पर आप नहीं मानें.

बताते चलें कि केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही में बीजेपी के द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया.इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ ही बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए.जातीय गणना की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि वे ईबीसी और ओबोसी को समझाने आया हूं कि लालू के दवाब मे आकर नीतीश कुमार की सरकार ने यादव और मुस्लिम समाज की आबादी को बढा़कर दिखाया है.पिछड़ा समाज अब इनके झांसे में नहीं आयेंगे.

लालू-नीतीश की सरकार ने पिछड़ा और अति पिछड़ा की आबादी को कम करके ठगी की है.मोदीजी ने पिछड़ा समाज का सम्मान बढाने का काम किया है.उन्हौने कहा कि मोदीजी के मंत्रिमंडल 27 मंत्री पिछड़ा समाज से है.35 फीसदी से ज्यादा ओबीसी मंत्री है.मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है.आपको 2G घोटाला करने वाले कांग्रेस की सरकार चाहिए या 5G देने वाले नरेन्द्र मोदी की सरकार.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments