लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार शरीफ में हिंसक झड़प के बाद गुरुवार को बिहार शरीफ जा रहे एआईएमआईए के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को प्रशासन ने रास्ते में ही रोक दिया. इस बीच उनकी जिला प्रशासन के साथ जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद भी उन्हें बैरंग वापस पटना लौटना पड़ा.
इस दौरान अख्तरुल इमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी बिफरे और उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम के इशारे पर ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. क्योंकि बिहारशरीफ की सच्चाई पर उन्होंने अपना मुंह खोला था.
सरकार पर हमला बोलते हुए अख्तरूल ईमान ने नालंदा की घटना को प्रशासन की नाकामी बताया और यह भी आरोप लगाया कि सभी नेताओं के लिए छूट है, लेकिन एआईएमआईएम नेताओं को यहां आने से रोका जा रहा है.
इससे पहले दूसरे दल के नेताओं को नहीं रोका जाना सरकार की मानसिकता को दर्शाती है. जिनके साथ गलत हुआ है जो भी नुकसान हुआ उनसे मिलकर सदन में आवाज उठाता. इसलिए मुझे जाने ही नहीं दिया गया. अब मैं वापस जा रहा हूं पटना नीतीश कुमार के आवास पर जाकर धरना दूंगा.