लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अग्निपथ योजना के लॉन्च होने के बाद यह दूसरा साल है जब अग्निवीरों की भर्तियां हो रही है. ऐसे में Join Indian Army की ओर से देशभर में होने वाली अग्निवीर सेना रैली भर्तीका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस साल अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैली वाइज आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को Indian Army की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
उत्तर प्रदेश और बिहार से हर साल लाखों की संख्या में युवा सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं. इस आर्टिकल में यूपी और बिहार में कहां और कब अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा यह बता रहे हैं. नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
सबसे पहले बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए जोन वाइज रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक जोन के अंतर्गत कई जिले होंगे. उम्मीदवार अपने जिले के अनुसार जोन की लिस्ट और ऑनलाइन परीक्षा की तारीख नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं.