HomeBiharखुद पर हुए हमले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने थामा...

खुद पर हुए हमले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने थामा त्रिशुल, कहा- डरने वाले नहीं

लाइव सिटीज, पटना: बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को हमला किया गया. इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री अलग तेवर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज करते हुए लिखा कि त्रिशुल हमारा गौरव व स्वाभिमान है और धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. इस प्रोफाइल फोटो में गिरिराज सिंह हाथों में त्रिशुल लिए नजर आ रहे हैं. 

वहीं, हमले के बाद बयान देते हुए सांसद ने कहा था कि जब मैं जनता दरबार के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहा था, उसी समय मेरे पर हमला किया गया. जिसने मुझ पर हमला किया उसकी दाढ़ी है. जिस वजह से तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव उसकी तरफ खड़े रहेंगे. मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, जो भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ेगा, मेरी आवाज उसके खिलाफ इसी तरह उठेगी. 

आपको बता दें कि शनिवार को बेगूसराय के बलिया में गिरिराज सिंह ने जनता दरबार लगाया था. जनता दरबार के बाद जब केंद्रीय मंत्री जा रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. उसके हाथ में रिवॉल्वर की भी बात कही जा रही है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments