HomeBiharकोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर हुए 214, पटना में 114 संक्रमित

कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर हुए 214, पटना में 114 संक्रमित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोरोना संक्रमणके मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 52 नए मामले मिले हैं, इनमें सर्वाधिक पटना के 29 हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है, जिसमें पटना की 114 एक्टिव मरीज हैं. पटना में मिले 29 नए मामले में एनएमसीएच के दो चिकित्सक शामिल हैं.

संक्रमण के मामले प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा संक्रमण के आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि बीते 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एक सप्ताह के दौरान पूरे प्रदेश में संक्रमण के 236 नए मामले मिले हैं, जिसमें पटना के 134 मामले हैं. 5 अप्रैल को बिहार में 21 मरीज मिले, जिनमें 18 पटना के थे.

वहीं, 6 अप्रैल को 17 केस आए, जिनमें 12 पटना से थे. 7 अप्रैल को 20 केस में 11 पटना जिले से आए. 8 अप्रैल को राज्य में 46 संक्रमित पाए गए, जिनमें से पटना से 28 पॉजिटिव मिले. 9 अप्रैल को 42 में से 14 पटना से मिले. वहीं 10 अप्रैल को 38 में से 12 मरीज पटना के थे, जबकि 11 अप्रैल को 52 केस में 29 केवल पटना जिले से सामने आए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments