HomeBihar3 बसों से बोधगया से पटना आ रहे BJP के 76 विधायक,...

3 बसों से बोधगया से पटना आ रहे BJP के 76 विधायक, ये दो MLA नदारद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में एनडीए का फ्लोर टेस्ट में महज कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में सभी पार्टियों अपने-अपने विधायकों को पाले में रखने के लिए जद्दोजहद में जुटी है. इस क्रम में बोधगया में भाजपा के सभी विधायकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित था, जो आज समाप्त हुआ है. अब बोधगया पहुंचे भाजपा विधायक पटना में एक साथ ही वोटिंग होने तक रहेंगे.

बोधगया पहुंचे बिहार भाजपा के विधायक तीन बसों से रवाना होकर पटना जा रहे हैं. बताया जाता है कि तीन बसों से पटना के लिए रवाना होने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 76 है. रश्मि वर्मा यहां नहीं पहुंची, वहीं विनय बिहारी आए थे लेकिन फिर वे निकल गए थे. इस तरह फिलहाल बिहार भाजपा के 76 विधायक बोधगया से अब पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.

12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुसार सभी विधायकों को अपनी नजरों के सामने रखने की तकनीक अपनाई है, जिसके तहत भाजपा के जो 76 विधायक बोधगया से पटना जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments