HomeBiharबिहार पुलिस में 44 हजार पदों पर होगी बहाली, CM नीतीश कुमार...

बिहार पुलिस में 44 हजार पदों पर होगी बहाली, CM नीतीश कुमार का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जल्द ही 44 हजार पुलिसकर्मियों की बहाली होने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्तावित बहालियों की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है. बिहार में फिलहाल पुलिस बल की क्षमता 91 हजार की है. यानी बिहार की आबादी के अनुपात में प्रत्येक 1 लाख लोगों को 115 पुलिसकर्मी हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि 1.52 लाख पुलिसकर्मियों की बहाली का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से बचे 44 हज़ार पदों की रिक्तियों को जल्दी भर लिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से जल्द बहाली का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी देश के अलग-अलग राज्यों में 1 लाख की आबादी पर 115 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की संख्या है जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में भी इसे बढ़ाकर 160 से 170 करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की बहाली के साथ ही प्रशिक्षण का काम भी समय सीमा के अन्दर पूरा हो. हर थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को भी पदस्थापित रखें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments