लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब सबकी नजर NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है।
दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर बैठक चल रही है। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चिराग को मनाने पहुंचे हैं।
इससे पहले पटना में नीतीश कुमार जदयू नेताओं के साथ बैठक की। खबर है कि टिकट और उम्मीदवार को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ सीएम ने 45 मिनट चर्चा की है। जदयू अपने कोटे की सीटों और उम्मीदवारों पर मंथन जारी है।