Home Blog Page 25

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, बिहार के 3 लोगों की मौत

0

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने बिहार के लोगों को निशाना बनाया है. रविवार को हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 3 बिहार के हैं. इस घटना के बाद से बिहार स्थित परिजनों में कोहराम मच गया है.

रविवार को गांदरबल आतंकी हमला में बिहार निवासी फहिमन नसीन, मोहम्मद हनीफ और कलीम की मौत हुई है. वहीं इस घटना में इंदर यादव और मोहन लाल यादव घायल हैं. ये सभी मजदूर हैं जो जम्मू कश्मीर में रहकर काम करते थे.

बताया जाता है कि फहिमन नसीन सेफ्टी मैनेजर का काम करता था. मोहम्मद हनीफ ताहीर एंड संस कंपनी में काम करता था. इसी कंपनी में कलीम भी काम करता था. इंदर यादव और मोहन लाल यादव भी मजदूरी करता है. फिलहाल इन दोनों का इलाज चल रहा है.

जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के अनुसार यह घटना रविवार की देर रात हुई. गांदरबल में सोनबर्ग में एक निर्माणाधीन टनल के पास घटना हुई. आतंकियों ने सुरंग निर्माण में काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 7 गैर जम्मू कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गयी. घटना के बाद से पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छानबीन कर रही है.

नीतीश सरकार ने 18 IAS अधिकारियों का किया तबादला, 4 को अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

0

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वहीं चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रविवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया है.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर पूडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशालय का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. अगले आदेश तक राहुल कुमार आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडीपी रहेंगे.

श्रम आयुक्त रंजीता को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है, सामाजिक सुरक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी. पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पशुपालन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

जीविका की प्रमुख कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. योगेन्द्र सिंह अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना/ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. नवीन कुमार सिंह को अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मो. इबरार आलम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

कल्पना कुमारी को कृषि विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. डॉ. नन्द लाल आर्य को नालन्दा का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह को बिहार लोक सेवा आयोग का अपर सचिव बनाया गया है. राकेश रंजन को बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) का महाप्रबंधक बनाया गया है.

विनायक मिश्र, मध्याह्न भोजन का निदेशक बनाया गया है. मो वारिश खाँ, को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है. राजेश भारती को श्रम संसाधन विभाग का श्रमायुक्त बनाया गया है. संजय कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. राजेश कुमार को पूर्णिया का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. मो. अहमद महमूद विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, बेलागंज-इमामगंज और रामगढ़ से RJD और तरारी से माले का प्रत्याशी

0

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन ने चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इमामगंज से रोशन कुमार मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह और तरारी से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

हवाई यात्रियों को दिवाली गिफ्ट! पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी 7 जोड़ी फ्लाइट

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहारवासियों को स्पाइसजेट ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. घर आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पाइसजेट ने 7 जोड़ी नई उड़ाने शुरू करने का फैसला किया है. यह उड़ान 27 से 28 अक्टूबर के बीच मुंबई से दिल्ली, अहमदाबाद-गुवाहाटी, मुंबई-बंगलुरू सहित अन्य शहरों के लिए परिचालित की जाएगी. जिससे हवाई यात्रियों को काफी राहत मिलेगा.

बता दें कि दिवाली और छठ को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा. पहले से ही सभी ट्रेनें फूल हो चुकी हैं. ऐसे में विमान का किराया भी आसमान छूने लगा है.

इसे देखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट की ओर से सात जोड़ी नई उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. यह देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा.

मौत के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई तेज, मुख्य लाइनर समेत अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार

0

लाइव सिटीज, पटना: सिवान और छपरा में जहरीली शराब से अबतक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. शराबकांड पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. सारण पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर अनुसंधान टीम का गठन किया गया था. गठित समिति ने कार्रवाई करते हुए अबतक 8 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

शनिवार को इस कांड के मुख्य सरगना मंटू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दबिश के कारण इस कांड में शामिल तीन अन्य लोगों ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इन तीनों को कांड के अनुसंधान और आगे की कार्रवाई के लिए डिमांड पर लिया जाएगा. सरेंडर करने वाले अभियुक्तों में साकिन ब्राहिमपुर के मोतीलाल राय, साकिन बाली बिशनपुरा के छोटू माझी और साकिन ब्राहिमपुर के रविंद्र शाह शामिल हैं.

सारण पुलिस ने 5 लोगों को इस मामले में अभी तक गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मंटू सिंह उर्फ सिकंदर सिंह और उसकी पत्नी नीतू सिंह शामिल है. वहीं, सिवान पुलिस ने कौशल्या देवी, रुदल पासवान और रजनीकांत को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले शराबकांड के मुख्य लाइनर रजनीकांत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसने बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि उसकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है. उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे फंसा रही है. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी पत्नी के हाथ में शराब देकर फोटो खिंचवाया गया है और मुझे इस कांड का लाइजनर बताया जा रहा है, जबकि यह सरासर झूठ है. रजनीकांत सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है.

दिवाली में इन 4 जिलों के लोग नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, सरकार ने लगाई रोक

0

लाइव सिटीज, पटना: इस बार दिवाली में बिहार में पटाखे पर पाबंदी लगा दी गयी है. हालांकि यह नियम मात्र 4 जिलों में लागू होगा. दीपावली के बाद पटाखे के धुएं के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है. अन्य जिलों में इको फ्रेंडली पटाखे उपयोग करने का निर्देश जारी किया गया है. सरकार की ओर से पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में दीपावली के दिन पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.

सरकार के मुताबिक इन चार जिलों को छोड़ शेष जिलों में रात 8:00 से 10:00 बजे तक 2 घंटे सिर्फ हरित पटाखे ही फोड़ने की छूट दी गयी है. आदेश का उल्लंघन करने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन को पटाखे बिक्री पर सख्त निर्देश जारी किया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध पटाखों के बिक्री पर रोक लगाए एवं धावा दल को सक्रिय रखें.

डीएम ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं से कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सर्वोच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के आदेश के अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.

बिहार सरकार ने इस संबंध में नागरिकों के लिए अति आवश्यक सूचना जारी की है. सर्वोच्च न्यायालय के जरिए रिट याचिका संख्या 728 /015 में 29 अक्टूबर 2021 के एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( N.G.T) प्रधान पीठ नई दिल्ली के मूल आवेदन संख्या 249/20 के पारित आदेश के 1 दिसंबर 2020 के आलोक में राज्य के चार नगर निगम क्षेत्र पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर जहां बीते वर्ष वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब रहा.

BPSC ने जारी की प्रधान शिक्षकों की संशोधित रिक्ति, महिला कोटा समेत 2304 सीटें हुईं कम

0

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के पदों के लिए संशोधित रिक्ति जारी कर दी है. संशोधित रिक्ति के तहत विभिन्न वर्गों के लिए रिक्तियों में बदलाव हुआ है. पहले जहां वैकेंसी की संख्या 401247 थी, वहीं अब घटकर 37943 हो गई है. यानी कुल सीटों की संख्या में 2304 सीटें कम हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पत्र जारी होने के बाद बीपीएससी ने संशोधित कोटिवार रिक्ति जारी की है.

नई रिक्ति के तहत सामान्य वर्ग की सीट 10081 से बढ़कर 15180 हो गई है. वहीं विभिन्न वर्ग की महिलाओं की सीटें कम हुई है. पहले जहां विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए 14093 रिक्ति थी, वहीं अब यह 12583 हो गई है.

आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के बाद 1 मार्च 2024 को कोटिवार रिक्ति को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित करने के लिए पत्र भेजा था. जिसके अनुसार सामान्य वर्ग की रिक्ति 10081 से बढ़कर 15110 हो गई. इसमें सामान्य वर्ग की महिला की रिक्ति 3529 से बढ़कर 5312 हो गई है.

नई रिक्ति के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती और नाती-नतनी की सीटें 803 से घटकर 759 हो गई है. इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस की सीट 4018 से घटकर 3791, अनुसूचित जाति की सीट 8041 से घटकर 6069 हो गई है. पिछड़ा वर्ग की सीट 7245 से घटकर 4549 हो गई है. हालांकि इस वर्ग की महिलाओं की सीट बढ़ी है और यह बढ़कर 2731 हो गई है.

फिर दिखा रफ्तार का कहर… भीषण सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं दर्दनाक की मौत, दर्जनों घायल

0

लाइव सिटीज, बांका: बिहार के बांका से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। वहीं बताया गया कि, मृतकों में तीन महिलाएं एक युवती व एक पुरुष शामिल थे। घटना फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास हुई। मौके पर आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया है।

दरअसल, सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। घटना के बाद चालक बोलेरो कार लेकर फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस की 112 की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, करीब दो दर्जन से अधिक कांवरियों का ग्रुप गंगाजल लेकर अमरपुर के जेठौरनाथ मंदिर जा रहे थे। इस दौरान ओवर स्पीड बोलेरो ने कांवरियों को रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पांच लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

IAS संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार, EB ने भेजा बेऊर जेल

0

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व आईएएस अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें गिरफ्तार किया है. हंस की गिरफ्तारी उनके पटना स्थित सरकारी आवास से हुई. वहीं गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया. 

ईडी के अधिकारी ने दोनों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया और शाम को बेऊर जेल भेज दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीव हंस और उनके करीबियों के पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये कार्रवाई पटना में दो जगहों पर हुई, जबकि दिल्ली में तीन जगहों पर देर शाम तक चली.

बता दें कि संजीव हंस और पूर्व नेता गुलाब यादव के खिलाफ जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था और उनके पटना झंझारपुर, पुणे, मुंबई सहित कुल 21 स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया था. बिहार की विशेष जांच इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक के खिलाफ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. 

प्रशांत किशोर की सभा में बवाल, प्रत्याशी चयन को लेकर लगे नारे और चली कुर्सियां

0

लाइव सिटीज, गया: गया में शुक्रवार रात प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बुलाई गई बैठक में जमकर बवाल हो गया। पार्टी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक बुलाई थी, इसी दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए तो हंगामा शुरू करने लगे।

दरअसल, पीके ने गया के बेलागंज विधानसभा से मुस्लिम प्रत्याशी को उपचुनाव में टिकट देने का ऐलान किया गया। पार्टी की ओर से इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा था, लेकिन मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

प्रशांत किशोर मंच से कहते रहे, ‘ऐसा मत कीजिए, हम दबाव में काम नहीं करते हैं। मुझे पैसों और आपकी संख्या की जरूरत नहीं।’ लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी बात नहीं सुनी और उग्र हो चुके लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसको जो मिला तोड़फोड़ मचाने लगे। हंगामा कर रहे लोग कुर्सियां उछालने लगे।

हंगामा के बाद पीसी बीच में ही कैंसिल कर दी गई। जनसुराज से किसी प्रत्याशी का नाम फाइनल किए बगैर ही पीके मंच से उतर गए। आज 11 बजे फिर से पीसी होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।