लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वहीं चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रविवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर पूडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशालय का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. अगले आदेश तक राहुल कुमार आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडीपी रहेंगे.
श्रम आयुक्त रंजीता को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है, सामाजिक सुरक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी. पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पशुपालन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
जीविका की प्रमुख कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. योगेन्द्र सिंह अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना/ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. नवीन कुमार सिंह को अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मो. इबरार आलम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
कल्पना कुमारी को कृषि विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. डॉ. नन्द लाल आर्य को नालन्दा का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह को बिहार लोक सेवा आयोग का अपर सचिव बनाया गया है. राकेश रंजन को बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) का महाप्रबंधक बनाया गया है.
विनायक मिश्र, मध्याह्न भोजन का निदेशक बनाया गया है. मो वारिश खाँ, को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है. राजेश भारती को श्रम संसाधन विभाग का श्रमायुक्त बनाया गया है. संजय कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. राजेश कुमार को पूर्णिया का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. मो. अहमद महमूद विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.