लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. हादसे में छह लोग घायल हो गए. इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. पुलिस की टीम लगी हुई है. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने हादसे की जानकारी दी है. बताया है कि कई गाड़ियों का नुकसान हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक फायर की 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है. फिलहाल छत गिरने की वजह से कई गाड़ियां दबे होने की सूचना मिल रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई गाड़ियों की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कई गाड़ियों के और दबे होने के आसार है.