लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं नीतीश कुमार के विपक्ष को मजबूती देने के प्रयासों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तंज कसा है. विपक्ष को मजबूती प्रदान करने को नीतीश कुमार के तूफानी दौर पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जब आप किसी के घर जाएंगे तो लोग आपको वापस तो नहीं भेज देंगे आप से बात करेंगे. लेकिन जहां तक सवाल लोकसभा चुनाव में सीटों को है तो ये सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी. 40 में से 40 सीटें(लोकसभा) नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि सारी पार्टियां जानती हैं कि बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने वाली. उन्होंने सारी सीटें एनडीए को मिलने वाली है. वहीं नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सीएम के साथ रहे. नीतीश कुमार की बंगाल यात्रा से पहले इसी महीने 12 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई. वहीं इस दौरे पर सीएम नीतीश ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल एयर लेफ्ट के नेताओं से भी मुलाकात की.