HomeBiharपुण्यतिथि पर अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल को दी गयी श्रद्धांजलि, विधान परिषद...

पुण्यतिथि पर अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल को दी गयी श्रद्धांजलि, विधान परिषद के सभापति, मंत्री, विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की 89वीं पुण्यतिथि पर बिहार विधान परिषद के सभापति, मंत्री, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों व देशभक्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में सहारा इंडिया परिवार द्वारा सौंदर्यीकृत बैरिया गोलंबर पार्क में स्थापित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की प्रतिमा स्थल पर 14 मई को रविवार को आयोजित भव्य श्रद्धांजलि समारोह में लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल द्वारा शहीद की प्रतिमा को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया.

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार केजरीवाल की अध्यक्षता तथा सचिव सह वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला के संचालन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि वे गया स्थित केंद्रीय कारागार का नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम करने की समिति की वर्षों से लंबित मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मंत्रिमंडल सचिवालय के सेवानिवृत विशेष सचिव उपेंद्र पाण्डेय सहित अन्य ने नामकरण के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की.

समिति के सचिव श्री शुक्ला ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए गया केंद्रीय कारागार एवं बैरिया बस पड़ाव का नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम करने की समिति की वर्षों से लंबित मांग को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया. संगठन के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि स्वाधीनता के अमृत वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार बैकुण्ठ शुक्ल सहित सभी बिहारी स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को पाठ्य-पुस्तकों में शामिल करे. इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक अशोक चौधरी एवं केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय पटना के सेवानिवृत्त विशेष सचिव उपेंद्र पांडे, पिछड़ा आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. भगवान लाल सहनी, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय पटना के सेवानिवृत्त विशेष सचिव उपेंद्र पांडे, सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर, सुधीर श्रीवास्तव, श्याम पटेल, चंदेश्वर चौधरी, संजीव साहु, डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, अजय शर्मा, श्रीमती संगीता, अभिषेक कुमार, संतोष महाराज, संजय सिन्हा , धर्मवीर शुक्ला, केशव चौबे, हरिमोहन चौधरी, जीतेन्द्र साहु, भूपाल भरती, सुदर्शन मिश्र, कृपाशंकर शाही, शिवनन्दन, अविनाश तिरंगा, अखिलेश शुक्ला, दिल्ली उच्च सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मृतुन्जय चौधरी, मुकेश त्रिपाठी आदि शामिल हैं. इस अवसर सपना राज एवं अल्पना सहाय ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की.

बता दें कि सोमवार 15 मई को भी इसी स्थल शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की जयंती समारोह मनाया जायेगा, जिसमें बिहार सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं पूर्व उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद सहित कई विशिष्ट लोगों के शामिल होने की समिति के सचिव श्री शुक्ल ने पुष्टि की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments