HomeBiharनीति आयोग के सदस्य बने बिहार के ये 3 केंद्रीय मंत्री, बिहार...

नीति आयोग के सदस्य बने बिहार के ये 3 केंद्रीय मंत्री, बिहार को कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा ?

लाइव सिटीज, पटना: केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है। इसमें बिहार के पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी, और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

बिहार के सहयोगी दलों के नेताओं को नीति आयोग में सदस्य के रूप में शामिल करने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की मांग पर दावा मजबूत होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। माना जा रहा है कि बिहार के मंत्रियों को नीति आयोग में जगह दिए जाने के बाद आने वाले दिनों में बिहार को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

केंद्र सरकार में नीति आयोग के पुनर्गठन के बाद इस टीम में 11 लोगो को आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा है। इसमें बिहार के जदयू के नेता और केंद्र में मंत्री ललन सिंह, हम पार्टी के संरक्षक और मंत्री जीतन राम मांझी और लोजपा रामविलास के नेता और मंत्री चिराग पासवान को शामिल किया गया है।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, एचडी कुमारस्वामी, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, जुअल ओरम, अन्नपूर्णा देवी और राव इंद्रजीत सिंह शामिल किए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments