लाइव सिटीज, गोपालगंज: गोपालगंज में शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की बतायी जा रही है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौत के घात उतार दिया.
मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. अरविंद यादव के श्यामपुर गांव के पूर्व मुखिया के पिता थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार अरविंद यादव घर से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मौत हो गयी.