लाइव सिटीज, सासाराम: सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक और छात्र को गोली लगी है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है
जानकारी अनुसार घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास का है. जहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट एवं फायरिंग हो गई. जिसमें गोली लगने से 16 वर्षीय अमित कुमार नामक एक छात्र की मौत हो गई. जबकि संजीत कुमार नामक एक छात्र घायल हो गए हैं. यह सभी मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं.
अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा. दोनों ने मना कर दिया. परीक्षा के दौरान जब उत्तर पुस्तिका से परीक्षा कक्ष के अंदर नकल नहीं करने दिया गया तो विवाद हो गया. इस विवाद में कल देर शाम मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान ही फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई. इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई तथा संजीत कुमार घायल हो गया. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है.