HomeBiharपटना में निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों...

पटना में निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

लाइव सिटीज, पटना : पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ स्थित नंदननगर के निजी स्कूल में रविवार को हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं हॉस्टल के दो छात्र भी बीमार पड़ गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्कूल प्रबंधन फरार है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है

मृत छात्र की पहचान सूरज कुमार पिता शुरन कुमार विजयपुरा गढ़ के रूप में हुई है. वह स्कूल परिसर में बने छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृत छात्र की पहचान सूरज कुमार पिता शुरन कुमार विजयपुरा गढ़ के रूप में हुई है. वह स्कूल परिसर में बने छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों के अनुसार सूरज पिछले चार वर्षों से इसी स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. रक्षाबंधन के दिन उसकी आखिरी बार परिवार से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने सब कुछ ठीक होने की जानकारी दी थी, लेकिन रविवार को अचानक स्कूल के हेडमास्टर द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि सूरज की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments