लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: जिले में मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर बिहार एसटीएफ के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. बिहार एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता पंचायत अंतर्गत कच्ची पक्की सामुदायिक भवन में छापेमारी की है. यहां से एक देसी कार्बाइन मैगजीन सहित वहीं एक देसी पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
जिसको लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जानकारी सदर थाना सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सामुदायिक भवन में हथियार बरामद होने से आसपास में दहशत मच गई. वहीं अब यह हथियार किसके थे या अभी तक नहीं पता चला है अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इसी इलाके से श्मशान घाट में शराब बनाने का खेल खेला जा रहा था. जिसको लेकर छापेमारी की गई थी और अब हथियार बरामद होना बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है आखिर अपराधियों की मंशा क्या थी.