HomeBiharरोहिणी चली सिंगापुर, बोलीं- चाचा जी कब आएंगे आशीर्वाद देने, चाचा जी...

रोहिणी चली सिंगापुर, बोलीं- चाचा जी कब आएंगे आशीर्वाद देने, चाचा जी से पूछिए!

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और लोकसभा चुनाव में सारण सीट से आरजेडी कैंडिडेट रहीं रोहिणी आचार्य बुधवार को सिंगापुर के लिए रवाना हो गयीं. इस मौके पर रोहिणी ने कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ हमला बोला वहीं छपरा में दोहरे हत्याकांड को लेकर सांसद राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधा. रोहिणी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हम क्यों उनको लेकर के आएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ लाने के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि “वे बड़े हैं, हम उनका आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं. अब चाचा जी आएंगे, कब आएंगे आशीर्वाद देने ? आप चाचा जी से जाकर पूछिए. हम तो बाल-बच्चे हैं उनके, आशीर्वाद मांग रहे हैं.

रोहिणी ने केंद्र में नयी सरकार के गठन और उसमें बिहार से शामिल मंत्रियों के विभागों को लेकर भी हमला बोला. रोहिणी ने कहा कि ” जनता से इन्होंने कितने सारे वादे किए थे,झूठे वादे किए थे. क्या हुआ, ठनठन गोपाल बना दिया न फिर से जनता को. कुछ नहीं दिया बिहार को

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments