लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने गौराबौराम विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी अफजल अली खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. राजद की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. दरअसल, गौरा बौराम सीट पर वीआईपी कैंडिडेट को महागठबंधन से सहमति के बाद प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन अफजल अली खान ने गठबंधन के धर्म को न मानकर, पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की जिसके चलते ये कार्रवाई की गई
वोटिंग से तीन दिन पहले हुई इस कार्रवाई से अफजल अली खान और उनके समर्थकों में असमंजस की स्थिति बन गई है. हालांकि अफजल अली को खुद लालू यादव की ओर से टिकट दिया गया था. उनका नामांकन भी हुआ, यहां तक नाम वापसी भी नहीं कराई गई. जिसके बाद वो फील्ड में चुनाव प्रचार करते रहे जिससे विवाद की स्थिति बन गई.
पार्टी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ”गौड़ाबौराम विधान सभा सीट इंडिया गठबंधन के द्वारा आपसी समन्वय के आधार पर विकासशील इंसान पार्टी को देने का निर्णय लिया गया है. अतः 79, गौड़ाबौराम विधान सभा सीट से इंडिया गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में संतोष सहनी, विकासशील इंसान पार्टी (वी.आई.पी) को समर्थन प्राप्त है.”
”लालू प्रसाद के द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में मो. अफजल अली खां से गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान रखने की अपेक्षा की गयी थी. परन्तु, पार्टी द्वारा लिये गये निर्णय की अवहेलना करते हुए मो. अफजल अली खां ने एनडीए गठबंधन को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से अपना नामांकन वापस नहीं लिया
