लाइव सिटीज, पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया है. पटना में इलाज के दौरान आराम न मिलने पर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया. देर शाम को उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उनको डायबीटीज की समस्या है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिक डायबीटीज बढ़ने पर उनके पांव में पस आ गया है. उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ में भी घाव हो गए हैं, जिनका ऑपरेशन कराने के लिए वे दिल्ली आए हैं.
पहले उनका इलाज पटना में शुरू किया गया था.,लेकिन आराम न मिलने के चलते डॉक्टर ने उन्हें एम्स जाने की सलाह दी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पटना में सोमवार से ही वह कुछ असहज महसूस कर रहे थे. बुधवार सुबह जांच के लिए वह दिल्ली रवाना होने वाले थे, उस दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई थी. उन्हें तुरंत पटना में ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरे दिन डॉक्टरों की सघन निगरानी में रहने के बाद देर शाम वह दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली एम्स में इलाज के बाद वह कुछ समय अपनी सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर ठहरेंगे और स्वास्थ्य लाभ करेंगे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हैं.तेजस्वी यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने दिल्ली आवास पर भी लालू की जांच की थी. परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्हें अस्पताल लाया गया.