लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. जिले में इन दिनों गोलाबारी की घटना काफी बढ़ गयी है. अपराधी एक बाद एक गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस क्रम में गुरुवार की देर रात को अपराधियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता पताही निवासी संजय चौधरी उर्फ रामनवमी अपने साथी गुड्डू सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. एलपी शाही गेट के पास बाइक सवार अपराधी ने उन्हें रोका. रामनवमी ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. अपराधी ने पीछा कर उनकी बाइक को आगे से रोक लिया. इसके बाद उन्होंने रामनवमी के सीने में गोली मार दी.
इस दौरान गुड्डू सिंह के हाथ में भी गोली लग गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके फरार हो गए. घटना के जानकारी बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रामनवमी की मौत हो गई. गुड्डू सिंह का इलाज जारी है.