HomeBihar'किसानों को भगवान मानती है नीतीश-तेजस्वी सरकार, जरूरत पड़ेगा तो पूरा खजाना...

‘किसानों को भगवान मानती है नीतीश-तेजस्वी सरकार, जरूरत पड़ेगा तो पूरा खजाना खोल दिया जाएगा’

लाइव सिटीज पटना: बिहार के किसानों की समस्या को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को भगवान की तरह मानती है. जरूरत पड़ेगा तो पूरा खजाना खोल दिया जाएगा. दरअसल सोमवार को किसानों की कई समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में मॉनसून की बेरुखी से खेती चौपट हो गई है. अब तक 22 फीसदी बिचड़े की ही बुआई हुई है. ऐसे में जरुरत पड़ेगी तो पूरा खजाना किसानों के लिए खोल दिया जाएगा.

किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि किसान हमारे लिए मेहमान हैं. सरकार का पूरा खजाना किसानों के लिए है. महागठबंधन किसानों को भगवान की तरह मानता है. 600 करोड़ की सब्सिडी पिछली बार दी गई थी और अब जरूरत पड़ेगा तो पूरा खजाना किसानों के लिए खोल दिया जाएगा.

कुमार सर्वजीत ने कहा कि 1000 किसानों को गया में बुलाया गया था, उनकी मन की बात को सुना, जबकि देश मे अपनी मन की बात कही जाती है. कई जिलों के किसानों की बात सुनी. उन लोगों को पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा. प्रखंड तक बीज पहुंचाया जा रहा है. 20-25% तक बीज का वितरण हो गया है. हमारे साइंटिस्ट लगातार किसानों के संपर्क में हैं, उनसे बात हो रही है. उनकी समस्या को सुन रहे हैं और समाधान भी हो रहा है.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को खाद उचित मात्रा पर नहीं मिल पा रहा और इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. अभी बीज को लेकर काम हो रहा है. आगे खाद की भी पूर्ति होगी. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि सुखाड़ होगा तो एक एक किसान को डीजल सब्सिडी दी जाएगी, जो भी निर्णय होगा, हर निर्णय में कृषि विभाग किसानों के साथ खड़ा रहेगा. कुमार सर्वजीत ने कहा कि डीजल सब्सिडी के लिए 50 करोड़ आवंटित है. जरुरत पड़ने पर 200 करोड़ का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 90 लाख किसानों का डेटा तैयार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments