लाइव सिटीज, पटना: जिले के हाजीपुर में गुरुवार सुबह अचानक हुई एनआईए (NIA) की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 4:30 बजे जांच एजेंसी की छह सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक और काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर में स्टैंड संचालक राजू राय के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की।
टीम ने राजू राय से लंबी पूछताछ की और उनके घर के कोने-कोने की तलाशी ली। यहां तक कि घर की छत और छिपे हिस्सों को भी खंगाला गया। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई सीधे तौर पर एके-47 राइफल बरामदगी मामले से जुड़ी हो सकती है। कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक मुखिया के घर से एके-47 बरामद हुई थी। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एनआईए बिहार के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
सुबह-सुबह भारी पुलिस बल और एनआईए की टीम को देखकर स्थानीय लोग सहम गए। पूरे इलाके में चर्चा है कि यह छापेमारी बिहार में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क और संगठित गिरोहों से जुड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी कई ठिकानों पर रेड की जा रही है।