HomeBiharमोदी के हनुमान चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान,संविधान को दुनिया की...

मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान,संविधान को दुनिया की कोई भी…

लाइव सिटीज, पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस समझ नहीं पा रही है कि जनता के सामने कौन सा मुद्दा उठाया जाये. कांग्रेस पार्टी का जनता से अब कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले एक साल से हर जगह कह रहे हैं कि देश का संविधान खतरे में हैं. इस बात का कोई मतलब नहीं है.  

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘जनता जानती है कि भारत के संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खतरे में नहीं डाल सकती. फिर भी कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है, जबकि असल में कांग्रेस ने ही संविधान को खतरे में डाला है और जब भी मौका मिला, लोकतंत्र को कमजोर किया है. कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था. कांग्रेस जब संविधान की बात करती है तो लोगों को इन पर हंसी आती है. हरियाणा में जहां कांग्रेस ने जीत सुनिश्चित की बात की थी, वहां भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था

चिराग पासवान ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में यह अपने गठबंधन को मजबूत बताते थे. वहां जनता ने नकार दिया. क्योंकि, जो यह मुद्दे उठाते हैं उनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है. लोकसभा के चुनाव में यह कहते रहे कि संविधान खतरे में है. नई सरकार बने हुए छह माह बीत चुके हैं. मुझे कांग्रेस बताए कि संविधान क्या खतरे में है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में संविधान दिवस नहीं मनाया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संविधान दिवस मनाना शुरू हुआ. संविधान को विभिन्न भाषा में लाया गया है. बिहारी होने पर मुझे गर्व है कि संविधान को मैथिली भाषा में लाया गया है. संस्कृत भाषा में संविधान का अनुवाद किया गया. हम लोग तो घर-घर संविधान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments