लाइव सिटीज, पटना: पटना के बेउर इलाके से बैंक मैनेजर की डेड बॉडी मंगलवार को बरामद की गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण पिछले कुछ दिनों से लापता थे, जिनकी खोजबीन लगातार की जा रही थी. आज बेउर इलाके में कुएं से उनकी डेड बॉडी को बरामद किया गया. कुएं के पास से बैंक मैनेजर की स्कूटी और चप्पल भी मिली है, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई.
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. रात के करीब 10 बजे उन्होंने पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और वे खुद वहीं रुक गए. इसके बाद रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन किया और बताया कि, मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. कोई संपर्क नहीं होने के कारण पुलिस को बैंक मैनेजर के लापता होने की सूचना दी गई.
वहीं, आज बैंक मैनेजर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इधर, पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक वरुण रात करीब 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में वह लड़खड़ाते हुए दिख रहे हैं. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं उन्होंने कोई नशा तो नहीं किया था. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.