HomeBiharमांझी अब महागठबंधन में नहीं, तेजस्वी-ललन सिंह का ऐलान, कहा-कितना छोटा-छोटा दुकान...

मांझी अब महागठबंधन में नहीं, तेजस्वी-ललन सिंह का ऐलान, कहा-कितना छोटा-छोटा दुकान चलेगा

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व सीएम और HAM पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज है. इस बीच मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जीतनराम मांझी अब महागठबंधन के साथ नहीं है. दरअसल संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री आवास में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव और विजय कुमार चौधरी शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसा समझा जाए कि अब जीतनराम मांझी की पार्टी महागठबंधन के साथ नहीं है.

विजय चौधरी ने कहा कि खुद संतोष सुमन ने हमें चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री के साथ काम करने की असमर्थता जताई है. इसका अर्थ यह है कि अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा महागठबंधन के साथ नहीं है. हालाँकि उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष की एकता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की 23 जून को पटना में 17 विपक्षी पार्टियों का जुटान होने वाला है. बैठक को लेकर कौन क्या कहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बैठक से निकले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी और उनके बेटे दोनों को भरपूर सम्मान नीतीश कुमार ने दिया है. जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. जबकि उनके बेटे संतोष सुमन को कैबिनेट मंत्री नीतीश कुमार ने बनाया था. वहीं ललन सिंह ने मांझी की पार्टी की तुलना छोटी दुकान से करते हुए कहा कि मांझी की पार्टी छोटी पार्टी है. ललन सिंह ने कहा कि अगर आप पार्टी अलग चला रहे हैं और हम लोगों ने यह कहा हो कि विलय कर लीजिए, अलग-अलग छोटी-छोटी दुकान चलाने से क्या फायदा तो इसमें बुराई क्या है? तो उन्होंने नहीं किया. आगे उनकी किससे-किससे क्या बात हो रही थी ये वो ही बता सकते हैं.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि संतोष मांझी ने त्यागपत्र दिया जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने यह लिखा है कि निजी कारणों से साथ चलने में असमर्थ हैं. इसलिए हम लोग मानते हैं कि उन्होंने महागठबंधन छोड़ दिया. तेजस्वी ने कहा कि जब हम फिर से महागठबंधन में आए तो सबको साथ लेकर आए. संतोष सुमन की चिट्ठी में लिखा हुआ है कि निजी कारणों से वे महागठबंधन के साथ नहीं चल सकते. अब वे महागठबंधन का अंग नहीं बनना चाहते.

बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉ संतोष सुमन अब नीतीश कैबिनेट का हिस्सा नहीं रहे. मंत्री पद से संतोष सुमन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. कैबिनेट सचिवालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार कैबिनेट सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि मांझी के बेटे संतोष सुमन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. जिसके बाद अब संतोष सुमन राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments