लाइव सिटीज पटना: बिहार में 24 घंटे के भीतर पुलिस महकमेमें बड़ा फेरबदल किया गया है. गुरुवार को एक बार फिर से 11 डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इससे पहले बुधवार की रात नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों का तबादला किया था. जहां राज्य में 19 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया. वहीं 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं.
अब 11 DSP का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
बुधवार को राज्य में 19 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद आज गुरुवार को एक बार फिर से 11 डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना में पदस्थापित किया गया है. एएसपी रवीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक गया, मदन कुमार आनंद को एएसपी आर्थिक अपराध इकाई, अशोक कुमार आजाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिवान सदर को पुलिस उपाधीक्षक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है.
बता दें कि बुधवार को राज्य में 19 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है. वहीं 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं. कई जिलों में एसडीपीओ बदले गए हैं. जिन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं उनमें किरण कुमार गोरख जाधव को अतिरिक्त प्रभार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा की जिम्मेदारी दी गई है. अभी वो पुलिस अधीक्षक बगहा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं प्रमोद कुमार मंडल समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 पटना को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि राजेंद्र कुमार भील को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.