HomeBiharकेसी त्यागी की टीम जदयू में वापसी, CM नीतीश से मुलाकात के...

केसी त्यागी की टीम जदयू में वापसी, CM नीतीश से मुलाकात के बाद ललन सिंह ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक काम कर चुके केसी त्यागी की टीम जदयू में वापसी हुई है. पार्टी से साइड लाइन किए गए केसी त्यागी को एक बार फिर जदयू ने बड़ी जिम्मेवारी दी है. केसी त्यागी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त करने के साथ ही उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार बनाया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने त्यागी को पार्टी का विशेष सलाहकार नियुक्त करते हुए मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी है. पिछले दिनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से त्यागी को आउट कर दिया गया था लेकिन दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केसी त्यागी की मुलाकात के बाद उन्हें फिर से जिम्मेवारी सौंपी गई है.

दरअसल सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार की शाम सीएम नीतीश कुमार से केसी त्यागी ने मुलाकात की है. इसके बाद सोमवार को केसी त्यागी को यह जिम्मेदारी मिल गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसकी घोषणा की है. ललन सिंह ने चिट्ठी जारी कर लिखा है कि केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और माननीय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है, हम उनका संगठनात्मक अनुभव चाहते हैं इसलिए उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

बता दें कि इसी साल बीते 21 मार्च को जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति का एलान किया गया था. पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की थी लेकिन इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को जगह नहीं मिली थी. त्यागी को जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी से आउट कर दिया गया था. राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के पद से उन्हें मार्च महीने में हटाया गया था, तब उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के किसी जिम्मेदारी वाले पद पर खुद काम नहीं करना चाहते हैं. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता घोषित किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments